Friday, March 3, 2017

वायरल हुऐ Video में दिखने वाले सेना के जवान की रहस्यमयी मौत


कुछ दिन पहले सेना के जवानों ने सोशल मीडिया पर कुछ Video upload करके अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही सहायक प्रथा का विरोध किया था । उस Video में  एक जवान  रॉय मैथ्यू  अधिकारियों का कुता घुमाते हुए  और अधिकारियों के बच्चों को  स्कूल ले जाते  दिखाई दिए थे
army jawan roy Matthew
                           Jawan roy Matthew
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक 33 वर्षीय रॉय मैथ्यू  महाराष्ट्र में दयोलाली कैंट मे एक कमरे  में मंगलवार को मृत पाए गए।  डॉक्टरों का कहना है कि मैथ्यू की  लाश  सड चुकी है उनकी मौत तीन दिन पहले हो चुकी है मैथ्यू 13 वर्ष से सेना में  सेवाएं दे रहे थे।

क्या है जियो प्राइम मेंबरशिप और कैसे रजिस्ट्रेशन करें।

खबरों के मुताबिक स्ट्रिंग आप्रेशन के वायरल होने के बाद से ही  मैथ्यू अधिकारियों द्वारा पूछताछ व जांच का सामना कर रहे थे जिसकी वजह से वह दबाव महसूस कर रहे थे बताया जा रहा है कि मैथ्यू 25 फरवरी से अपनी युनिट से  लापता थे।


No comments:

Post a Comment