Wednesday, March 15, 2017

विद्या बालन की बेगम जान का ट्रेलर रिलीज।

विद्या बालन की बेगम जान का ट्रेलर रिलीज। 

2015 मे आई बंगला  फिल्म  राजकहिनी का हिन्दी रिमेक बेगम जान का ट्रेलर रिलीज हो गया है विद्या बालन एक बार  फिर  बिंदास अंदाज में दिख रही है फिल्म  में विद्या बालन के अलावा नसीरूद्दीन शाह और चंकी पाण्डे भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं फिल्म की कहानी आजादी  से  पहले हुए बंटवारे पर केन्द्रित है और फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है

जानिए कटप्पा ने  बाहुबली को  क्यों  मारा। 


अक्षय और रजनीकांत की बहुचर्चित फिल्म 2.0ने Release से पहले कमाए 110 करोड


अजय देवगन ने जारी किया Golmaal 4 का first look

No comments:

Post a Comment