Sunday, March 19, 2017

कपिल शर्मा ने फ्लाइट में सबके सामने सुनिल ग्रोवर को मारा थप्पड़।

 कपिल शर्मा ने सुनिल ग्रोवर पर हाथ उठाया। 
kapil sharma and sunil grover
Kapil sharma and sunil grover 
कपिल शर्मा  ने फ्लाइट में सबके सामने सुनिल ग्रोवर को थप्पड़ सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि सुनिल ग्रोवर कपील शर्मा की सीट पर बैठ गया।

आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर sony tv पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा के शो The kapil sharma show में मशहूर डॉक्टर गुलाटी और रिंकू भाभी का किरदार निभा रहे हैं

Micromax canvas 6 Pro (Black) 
                   Best deal on amazon
                    Click here to   BUY

 टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबरों के मुताबिक मेलबोर्न और सिडनी में शो करने के बाद लोटते समय फ्लाइट में सुनिल ग्रोवर कपिल शर्मा की सीट पर बैठ गया इसी बात को लेकर कपिल शर्मा ने सुनिल पर हाथ उठाया और गाली गलौच शुरू कर दिया कपिल ने सुनिल का कॉलर पकड लिया और कहा के तू मेरा  नौकर है  तेरा  शो फ्लाप हो गया था

खबरों के मुताबिक कपिल शर्मा नशे में था। सुनिल इस घटना के दौरान  चुप रहा कपिल को कोई  जवाब नहीं दिया लेकिन दोनों ने ट्विटर पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है

 किस्मत को दोष देने वाले हजारों लोगों के लिए एक मिसाल है 10वीं की  छात्रा अंकिता। 


35000  से शुरूआत करके international brand बनने तक का सफर

No comments:

Post a Comment