Sunday, March 5, 2017

पाकिस्तान ने शनिवार को 70 भारतीयों को बना लिया बन्दी।

पाकिस्तान ने  70 भारतीयों को  बन्दी बना  लिया है 
Indian Fishermen catch by pakistan


पाकिस्तान ने  70 भारतीयों को  बन्दी बना  लिया है National fishworker firm  के सचिव  मनिष लौधरी के  मुताबिक तकरीबन 70 भारतीय मछुआरों और  उनकी लगभग 11 नौकाओं को पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसि ( PSSA) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Driving licence के नियमों में बदलाव

 कुछ मछुआरे भाग निकलने  में  कामयाब रहे उन्होंने ही  इस घटना की सूचना दी उन्होंने बताया कि नौकाओं को PSSA ने उस वक्त जब्त किया जब नौकाएं अन्तरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा ( IMBL ) के पास थी ओर मछुआरों को बन्दी बना कर कराची की  तरफ ले गए हैं इन मे से ज्यादातर नौकाएं गुजरात तट  के ओखा और मनगरोल की हैं उन्होंने इस के बारे में भारतीय तटरक्षा बल औरप पुलिस को सूचित कर दिया है।

वायरल हुऐ Video में दिखने वाले सेना के जवान की रहस्यमयी मौत
हेयर ड्रेसर रमेश बाबू ने खरीदी 3.5 करोड़ रुपए की car Mercedes S 600
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल में कर सकते हैं इस यहूदी राष्ट्र का दौरा

No comments:

Post a Comment