New maruti suzuki dzire 2017 launch in india |
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने 16 may 2017 मंगलवार को अपनी नई सबकॉम्पैक्ट सेडान Dzire को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके नाम से Swift हटा दिया है और सिर्फ Maruti Suzuki Dzire नाम रखा गया है
New maruti suzuki dzire 2017 |
यह maruti suzuki की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है
ग्राहक इस कार के लिए 11000 रुपये देकर बुकिंग करा सकते हैं, साथ में जो ग्राहक पहले वाले मॉडल के लिए बुकिंग कर चुके हैं वो इसे नए Dzire के लिए ट्रांसफर करा सकते हैं.भारत में इसकी कीमत 5.45 लाख रुपये से लेकर 9.45 लाख रुपये है। न्यू जेनेरेशन डिजायर का नया लुक देखकर लगता है कि कंपनी ने डिजाइन पर काफी काम किया है. इसे क्रोम स्ट्रिप के साथ हेक्सागोनल ग्रिल से री डिजाइन किया गया है. फ्रंट बंपर और हेडलैंप कलस्टर को भी नया मेकओवर दिया गया है. रियर में ज्यादा बदलाव नहीं है, लेकिन फिर नयापन जरूर है. टेल लैंप को भी रिडिजाइन किया गया है. नई डिजायर में नया प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और नया 15 inch एलॉय व्हील लगाया गया है। इंजन की बात करें तो नई Dzire में वही swift dzire वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 हॉर्स पावर देता है और 115Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. जबकि दूसरे वैरिएंट में 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन है जो 74 हॉर्स पावर देता है और इसका टॉर्क 190Nm है.
दोनों इंजन AGS यूनिट के साथ आते हैं. पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा. नई Maruti Suzuki Dezire में कई अपग्रेडेड फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेग्मेंट की दूसरी कारों को जबरदस्त टक्कर दे सकते हैं. इस बार टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कार प्ले/एंड्रॉयड ऑटो ब्लूटूथ, USB और ऑक्स सपोर्ट दिए गए हैं।
Price of maruti suzuki dzire 2017 |
Ex showroom Price in delhi:-
PETROL MANUAL :-
LXI - ₹ 5,45 000
VXI - ₹ 6,29000
ZXI - ₹ 7,05000
ZXI+ ₹ 7,94000
PETROL AUTOMATIC :-
VXI - ₹ 6,76000
ZXI - ₹ 7,52000
ZXI+ - ₹ 8,41000
DESIEL MANUAL :-
LDI - ₹ 6,45000
VDI - ₹ 7,29000
ZDI - ₹ 8,05000
ZDI+ - ₹ 8,94000
DESIEL AUTOMATIC:-
VDI - ₹ 7,76000
ZDI - ₹ 8,52000
ZDI+ - ₹ 941000
New Maruti Suzuki Dzire की बाजार में मौजूद ford aspire, Hyundia Xcent, Tata Tigor, Honda Amaze, और Volkswagen Ameo से टक्कर होगी।
No comments:
Post a Comment