Saturday, May 13, 2017

Amazon ke baad ab snapdeal aur flipkart par dhamakedar sale ka offer


Great festival sale on amazon, snapdeal and flipkart 

(Amazon) के बाद ई-कामर्स कंपनी स्नैपडील (Snapedeal)   और  (flipkart) ने ऑनलाइन सेल का ऑफर पेश किया है।  स्नैपडील ने ‘अनबॉक्स धमाका सेल’ की घोषणा की है जिसमें ग्राहकों को भारी छूट और अन्य आकषर्क offers पेशकश किऐ गऐ है. कंपनी की दो दिन की धमाका सेल 11 और 12 मई के लि है। जिसमें कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 


 इस दो दिन की मेगा सेल के दौरान स्नैपडील विभिन्न कैटिगरीज में, मसलन घरेलू, फैशन और इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों पर 70 प्रतिशत तक की छूट दे रही है।

पिछले कुछ महीनों से स्नैपडील, ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां अधिक से अधिक ग्राहकों और विक्रेताओं को जोड़ने के लिए अपने प्रयास बढ़ा रही हैं।

फ्लिपकार्ट की बिग 10 सेल 14 से 18 मई तक होगी। 

ई-कामर्स कंपनियों के प्लेटफॉर्म पर सेल के दिनों में ट्रैफिक और लेनदेन काफी अधिक बढ़ जाता है. फ्लिपकार्ट को उम्मीद है कि सेल के दिनों में उसके प्लेटफॉर्म पर लेनदेन में पांच गुना की वृद्धि होगी।

No comments:

Post a Comment