Thursday, May 25, 2017

7th pay commission - 1 जून को सचिवों की अधिकार प्राप्त समिति की बैठक


सातवां वेतन आयोग (SeventhPayCommission) की रिपोर्ट को लागू हुए अब करीब डेढ़ साल होने जा रहा है. इससे जुड़े कई मुद्दों पर कर्मचारियों में अभी कई शंकाएं हैं।  इनमें सबसे बड़ी शंका  खासतौर पर भतों  (Allowances) और एचआरए (HRA) को लेकर बनी हुई है।  

इस पर विवाद के बाद बनी अशोक लवासा समिति (Ashok Lavasa Committee) ने कर्मचारी नेताओं के साथ बात कर अपनी रिपोर्ट तैयार की है. यह रिपोर्ट वित्तमंत्रालय में जमा भी हो गई. अब इसके बाद यह सचिवों की अधिकार प्राप्त समिति में रखी जानी है. इसे एम्पावर्ड कमेटी कहा जाता है।  यह समिति अब बैठक कर इस रिपोर्ट का अध्ययन करके  एक कैबिनेट नोट तैयार करेगी। 

 इस नोट को सरकार की अगली कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा जिसे स्वीकार करना या अस्वीकार करना सरकार का अधिकार है। इस मामले में करीब पांच महीने की देरी पहले ही हो चुकी है केंद्रीय कर्मचारियों में इसे लेकर काफी रोष है। ऐसे में सरकार की ओर से कर्मचारियों के हित का ख्याल रखे जाने की उम्मीद की जा रही है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एम्पावर्ड कमेटी की बैठक का दिन निर्धारित हो गया है. आम तौर पर इस बैठक का एजेंडा तय होता है. ऐसे में 1 जून को होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जानी है. यह एजेंडा में रखा गया है।

इस बारे में कर्मचारी नेता  शिवगोपाल मिश्रा का कहना है कि 23 मई को "उच्च भत्ते एवं एरियर" से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी तथा केबिनेट सेक्रेटरी द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि 1 जून को सचिवों की अधिकार प्राप्त समिति में मकान किराया (HRA) एवं अन्य भत्तों पर लवासा कमिटी की रिपोर्ट चर्चा की जाएगी.


Source - media 

Tuesday, May 16, 2017

Maruti suzuki dzire 2017 आज भारत में launch कर दी गई जाने क्या है Price

maruti suzuki dzire 2017
New maruti suzuki dzire 2017 launch in india


भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने 16 may 2017 मंगलवार को अपनी नई सबकॉम्पैक्ट सेडान Dzire को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके नाम से Swift हटा दिया है और  सिर्फ Maruti Suzuki Dzire नाम रखा गया है
maruti suzuki dzire 2017
New maruti suzuki dzire 2017

यह maruti suzuki की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है
 ग्राहक इस कार के लिए 11000 रुपये देकर बुकिंग करा सकते हैं, साथ में जो ग्राहक पहले वाले मॉडल के लिए बुकिंग कर चुके हैं वो इसे नए Dzire के लिए ट्रांसफर करा सकते हैं.भारत में इसकी कीमत 5.45 लाख रुपये से लेकर 9.45 लाख रुपये है। न्यू जेनेरेशन डिजायर का नया लुक देखकर लगता है कि कंपनी ने डिजाइन पर काफी काम किया है. इसे क्रोम स्ट्रिप के साथ हेक्सागोनल ग्रिल से री डिजाइन किया गया है. फ्रंट बंपर और हेडलैंप कलस्टर को भी नया मेकओवर दिया गया है. रियर में ज्यादा बदलाव नहीं है, लेकिन फिर नयापन जरूर है. टेल लैंप को भी रिडिजाइन किया गया है. नई डिजायर में नया प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और नया 15 inch एलॉय व्हील लगाया गया है। इंजन की बात करें तो नई Dzire में वही swift dzire वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 हॉर्स पावर देता है और 115Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. जबकि दूसरे वैरिएंट में 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन है जो 74 हॉर्स पावर देता है और इसका टॉर्क 190Nm है.
दोनों इंजन AGS यूनिट के साथ आते हैं. पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा. नई Maruti Suzuki Dezire में कई अपग्रेडेड फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेग्मेंट की दूसरी कारों को जबरदस्त टक्कर दे सकते हैं. इस बार टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कार प्ले/एंड्रॉयड ऑटो ब्लूटूथ, USB और ऑक्स सपोर्ट दिए गए हैं।


price of new maruti suzuki dzire 2017
Price of maruti suzuki dzire 2017

Ex showroom Price in delhi:-

PETROL MANUAL :-
LXI   - ₹ 5,45 000
VXI  -  ₹ 6,29000
ZXI  -  ₹ 7,05000
ZXI+  ₹ 7,94000

PETROL AUTOMATIC :-
VXI -   ₹  6,76000
ZXI -  ₹  7,52000
ZXI+ -   ₹  8,41000

DESIEL MANUAL :-
LDI   -   ₹ 6,45000
VDI  -   ₹ 7,29000
ZDI  -   ₹ 8,05000
ZDI+  -   ₹ 8,94000

DESIEL AUTOMATIC:-
VDI  -  ₹  7,76000
ZDI  -  ₹ 8,52000
ZDI+   -  ₹  941000

 New Maruti Suzuki Dzire की बाजार में मौजूद ford aspire,  Hyundia Xcent, Tata Tigor, Honda Amaze, और Volkswagen Ameo से टक्कर होगी।

Saturday, May 13, 2017

Amazon ke baad ab snapdeal aur flipkart par dhamakedar sale ka offer


Great festival sale on amazon, snapdeal and flipkart 

(Amazon) के बाद ई-कामर्स कंपनी स्नैपडील (Snapedeal)   और  (flipkart) ने ऑनलाइन सेल का ऑफर पेश किया है।  स्नैपडील ने ‘अनबॉक्स धमाका सेल’ की घोषणा की है जिसमें ग्राहकों को भारी छूट और अन्य आकषर्क offers पेशकश किऐ गऐ है. कंपनी की दो दिन की धमाका सेल 11 और 12 मई के लि है। जिसमें कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 


 इस दो दिन की मेगा सेल के दौरान स्नैपडील विभिन्न कैटिगरीज में, मसलन घरेलू, फैशन और इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों पर 70 प्रतिशत तक की छूट दे रही है।

पिछले कुछ महीनों से स्नैपडील, ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां अधिक से अधिक ग्राहकों और विक्रेताओं को जोड़ने के लिए अपने प्रयास बढ़ा रही हैं।

फ्लिपकार्ट की बिग 10 सेल 14 से 18 मई तक होगी। 

ई-कामर्स कंपनियों के प्लेटफॉर्म पर सेल के दिनों में ट्रैफिक और लेनदेन काफी अधिक बढ़ जाता है. फ्लिपकार्ट को उम्मीद है कि सेल के दिनों में उसके प्लेटफॉर्म पर लेनदेन में पांच गुना की वृद्धि होगी।

Wednesday, May 10, 2017

सेना के एक अफसर कोआतंकवादियों ने अपहरण कर हत्या कर दी

umar feyaz parry
Lt.  Umar feyaz parry

जम्मू-कश्मीर में
आतंकवादियों ने सेना के एक लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी है. घटना मंगलवार रात को कश्मीर के कुलगाम में हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या के पहले अधिकारी को बुरी तररह प्रताड़ित किया गया.

 सूत्रों ने यह भी बताया कि फैयाज के शरीर में घाव के कई निशान मिले हैं. उमर फैयाज का शव शोपियां में मिला था. जम्मू के अखनूर में राजपुताना राइफल्स में तैनात फैयाज दिसंबर 2016 में ही सेना भर्ती हुआ था.


  सेना से मिली जानकारी के मुताबिक- 23 साल का फयाज छुट्टी में अपने घर आया था और अपनी रिस्शातेदारी में शादी में शामिल होने के लिए कुलगाम गया हुआ था.

यहां पर ही आतंकवादियों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर दी. सेना मे डॉक्टर रहे फयाज के शरीर में बुलेट के दो निशान मिले हैं. एक जबड़े में और एक पेट में.

 आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ ऐसी कायराना हरकत पहले भी कर चुके हैं, लेकिन सेना के एक अफसर के साथ हाल के सालों में ऐसी हरकत पहली बार की है.  

दक्षिणी कश्मीर के अशमुकम में नवोदय विद्यालय से पढ़ाई करने वाले फैयाज ने पिछले साल दिसंबर में कमीशन लेने के बाद सेना से जुड़े थे। वह पुणे स्थित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 129वें बैच के कैडेट थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह पहला मौका था जब सेना में शामिल होने के बाद उन्होंने छुट्टी ली थी. उन्हें जम्मू के अखनूर इलाके में स्थित अपनी यूनिट में 25 मई को वापस आना था.  

स्थानीय लोगों ने कहा कि रात करीब आठ बजे नौ नकाबपोश लोग घर में घुसे. उन्होंने निहत्थे लेफ्टिनेंट फैयाज से अपने साथ चलने को कहा और परिवार को धमकी दी कि पुलिस को सूचित न करें. लेफ्टिनेंट फैयाज की हत्या से स्थानीय लोगों में गुस्सा है और उन्होंने इसके लिये जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की.

 दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के लिये जिम्मेदार विक्टर फोर्स के जनरल ऑफिसर इन कमांड मेजर जनरल बी एस राजू ने अपनी सभी इकाइयों को आसपास के इलाकों में हत्यारों की तलाश के लिये अभियान शुरू करने को कहा है.

 सैन्य अधिकारी के शव को पूरे सैनिक सम्मान के सुपुर्द-ए-खाक किया गया और इसमें उसके गांव के कुछ लोग भी शामिल हुये.

Friday, May 5, 2017

Supreme court का बड़ा फैसला दिल्ली गैंगरेप के दोषियों की सजा फांसी बरकरार।



Asha and badri Jyoti's parents 

नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट द्वारा दी गई फांसी की सजा को बरकरार रखा है. उस समय कोर्ट में निर्भया के माता-पिता भी मौजूद थे। 

 फैसला सुनकर निर्भया की मां भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में अहम टिप्पणियां भी कीं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सेक्स और हिंसा की भूख के चलते बड़ी वारदात को अंजाम दिया. दोषी अपराध के प्रति आसक्त थे. जैसे अपराध हुआ, ऐसा लगता है अलग दुनिया की कहानी है.  घटना की रात नाबालिग समेत सभी दोषी बस में मौजूद थे. पुलिस की जांच और डीएनए से गुनाह साबित हुआ। 

 जजों के फैसला सुनाने के बाद कोर्ट में तालियां बजीं. 

गैंगरेप के चार दोषियों मुकेश, अक्षय, पवन और विनय को साकेत की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी, जिस पर 14 मार्च  2014 को दिल्ली हाईकोर्ट ने भी मुहर लगा दी थी। 

 दोषियों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी. इसके बाद तीन जजों की बेंच को मामले को भेजा गया और कोर्ट ने केस में मदद के लिए दो एमिक्‍स क्यूरी नियुक्त किए गए थे.

आपको बता दें कि  16 दिसंबर 2012,  निर्भया शाम को साकेट के सेलेक्ट सिटी मॉल में लाइफ ऑफ पाई देखकर 23 साल की निर्भया अपने दोस्त के साथ मुनीरका इलाके के बस स्टॉप पर घर जाने के लिए बस लेने का इंतजार कर रही थी। 

 इसी बीच एक  सफेद बस रुकी. उसमें से एक शख्‍स ने उन लोगों को बस में चढ़ने का ऑफर दिया. थोड़ा हिचकते हुए वे दोनों बस में चढ़ गए. उस बस में ड्राइवर समेत छह लोग पहले से मौजूद थे. बस में चढ़ते ही परिचालक ने दरवाजा बंद कर दिया. कुछ दूर आगे जाने पर बस के परिचालक व उसके साथियों ने युवती से छेड़खानी शुरू कर दी थी. विरोझ करने पर इन लोगों ने युवती के दोस्त की रॉड से बुरी तरह पिटाई कर दी। 

  इसके बाद युवती के साथ सामूहिक रूप से बलात्कार किया गया. इस दौरान बस लगातार चल रही थी और करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय कर ली थी. दोषियों ने बलात्कार के बाद युवती को निर्वस्त्र हालत में सड़क पर फेंक दिया. वहां से गुजरने वालों ने इसकी सूचना पुलिस को थी.

10.22 मिनट पर दिल्ली कैंट थाने को सूचना मिली कि महिपालपुर से दिल्ली कैंट की तरफ आने पर जीएमआर कंपनी के गेट नंबर एक के सामने एक लड़का व लड़की बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सफदरजंग अस्पताल लेकर गई. घटना के कुछ दिन बाद युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. युवती को बेहरमी से मारा गया था, जिससे उसके अंदरूनी हिस्सों में काफी चोट आई थी।

पुलिस ने वारदात में शामिल बस चालक रामसिंह, परिचालक मुकेश कुमार, अक्षय ठाकुर और उनके साथियों पवन कुमार और विनय शर्मा को गिरफ्तार किया था. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा था. निचली अदालत ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजने का आदेश दिया था जबकि बाकी सभी दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी.

तिहाड़ जेल में 11 मार्च 2013 को राम सिंह ने खुदकशी कर ली थी. अन्य दोषियों ने फांसी की सजा को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जहां कोर्ट ने उनकी सजा को बरकरार रखा. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में सजा को चुनौती दी है. तीन साल बाल सुधार गृह में बिताकर नाबालिग रिहा हो चुका है।