Sunday, July 16, 2017

देश का पहला ऐसा वीवीआईपी पेड़ जिसकी 24 घंटे चार गार्ड निगरानी करते हैं

vvip tree in india ćsrc=
VVIP TREE KI NIGRANI KARTE HUYE GAURDS

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और विदिशा के बीच सलामतपुर की पहाड़ी पर लगा ये  पेड़  देश का शायद सबसे पहला ऐसा वीवीआईपी पेड़ जिसकी 24 घंटे चार गार्ड निगरानी करते हैं. इसके लिए खास तौर पर पानी के टैंकर का इंतजाम है लोहे की लगभग 15 फीट ऊंची जाली के अंदर है यह बोधि वृक्ष.सिंचाई के लिए यहां सांची नगरपालिका ने अलग से पानी के टैंकर का इंतजाम किया है. पेड़ को बीमारी से बचाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारी हर हफ्ते दौरा करते हैं. यह सब  जिला कलेक्टर की निगरानी में होता है 
vvip tree in india
BODHI TREE


इलाके के एसडीएम वरुण अवस्थी ने कहा सुरक्षा के लिए 1-4 गार्ड लगाए हैं. पूरी पहाड़ी को बौद्ध विश्वविद्यालय के लिए आवंटित किया गया है. पूरा क्षेत्र बौद्धिस्ट सर्किट के तौर पर विकसित किया जा रहा है.इस पेड़ का एक पत्ता भी सूखे तो प्रशासन चौकन्ना हो जाता है. पेड़ तक पहुंचने के लिए भोपाल-विदिशा हाईवे से पहाड़ी तक पक्की सड़क भी बनाई गई है.

VVIP TREE
यहां 21 सितंबर, 2012 को श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने बोधि वृक्ष को रोपा था. बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए इसका खास महत्व है. बौद्ध धर्मगुरू चंद्ररतन ने कहा तथागत बुद्ध ने बोधगया में इसी पेड़ के नीचे ज्ञान प्राप्त किया था. भारत से सम्राट अशोक इसी पेड़ की शाखा श्रीलंका ले गए थे. उसे अनुराधापुरम में लगाया था, उसी को सांची बौद्ध विश्वविद्यालय की जमीन पर लगाया गया.  
   पेड़ के रखरखाव में हर साल लगभग 12-15 लाख रुपये खर्च होते हैं, 

Thursday, June 22, 2017

Lenovo Z2 Plus (Black, 64GB

lenovo z2 plus
Lenovo Z2 Plus (Black, 64GB)

Features and details 
Qualcomm Snapdragon 820, 4 custom Kryo
cores, 2.15Ghz, 14nm FinFET process,

4GB DDR4 RAM,

64GB SmartSLC internal memory,

Dual SIM (nano+nano),

VoLTE & 4G

Android v6.0.1 with Google Now launcher,

3500mAh high density Li-Ion Battery

13MP large pixel (1.34µm) primary camera with Hybrid autofocus (PDAF&CAF),

4K video recording, slow-motion capture (120fps), Time-lapse, Live Filters, Auto HDR.

8MP Front facing Camera with large pixel (1.4µm)

12.7 centimeters (5-inch) LTPS LCD capacitive touchscreen with 1920 x 1080 pixels resolution and 441 ppi pixel density

Matte Black Stealth Case available in the box1 year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase

Saturday, June 10, 2017

Samsung Galaxy C7 Pro (Navy Blue, 64GB)


Samsung galaxy c7pro navy blue
Samsung Galaxy C7 Pro (Navy Blue, 64GB) 
Click the link below to buy

Samsung galaxy c 7 Pro  ( navy blue 64GB)


Features & details

16MP primary camera

16MP front facing camera with f/1.9 aperture lens

14.45 centimeters (5.7-inch) Full HD super AMOLED display with 1920 x 1080 resolution and 386 ppi and 16M colors

Android v6.0 Marshmallow OS

 2.2GHz Qualcomm MSM8953 Snapdragon 626 octa core processor.

4GB RAM

64GB internal memory expandable up to 256GB

dual SIM dual-standby (4G+4G) with hybrid SIM

3300mAh lithium-ion battery

Special features  - Dual SIM, GPS, Music Player, Video Player, FM Radio, Accelerometer, Fingerprint sensor, Gyro sensor, Geo magnetic sensor, Proximity sensor, RGB light sensor, E-mailOther

Connectivity technologies - Bluetooth, WiFi Hotspot2G, 3G, 4G LTE, FDD, TDD, WiFi 802.11

1 year manufacturer warranty for 

Thursday, May 25, 2017

7th pay commission - 1 जून को सचिवों की अधिकार प्राप्त समिति की बैठक


सातवां वेतन आयोग (SeventhPayCommission) की रिपोर्ट को लागू हुए अब करीब डेढ़ साल होने जा रहा है. इससे जुड़े कई मुद्दों पर कर्मचारियों में अभी कई शंकाएं हैं।  इनमें सबसे बड़ी शंका  खासतौर पर भतों  (Allowances) और एचआरए (HRA) को लेकर बनी हुई है।  

इस पर विवाद के बाद बनी अशोक लवासा समिति (Ashok Lavasa Committee) ने कर्मचारी नेताओं के साथ बात कर अपनी रिपोर्ट तैयार की है. यह रिपोर्ट वित्तमंत्रालय में जमा भी हो गई. अब इसके बाद यह सचिवों की अधिकार प्राप्त समिति में रखी जानी है. इसे एम्पावर्ड कमेटी कहा जाता है।  यह समिति अब बैठक कर इस रिपोर्ट का अध्ययन करके  एक कैबिनेट नोट तैयार करेगी। 

 इस नोट को सरकार की अगली कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा जिसे स्वीकार करना या अस्वीकार करना सरकार का अधिकार है। इस मामले में करीब पांच महीने की देरी पहले ही हो चुकी है केंद्रीय कर्मचारियों में इसे लेकर काफी रोष है। ऐसे में सरकार की ओर से कर्मचारियों के हित का ख्याल रखे जाने की उम्मीद की जा रही है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एम्पावर्ड कमेटी की बैठक का दिन निर्धारित हो गया है. आम तौर पर इस बैठक का एजेंडा तय होता है. ऐसे में 1 जून को होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जानी है. यह एजेंडा में रखा गया है।

इस बारे में कर्मचारी नेता  शिवगोपाल मिश्रा का कहना है कि 23 मई को "उच्च भत्ते एवं एरियर" से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी तथा केबिनेट सेक्रेटरी द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि 1 जून को सचिवों की अधिकार प्राप्त समिति में मकान किराया (HRA) एवं अन्य भत्तों पर लवासा कमिटी की रिपोर्ट चर्चा की जाएगी.


Source - media 

Tuesday, May 16, 2017

Maruti suzuki dzire 2017 आज भारत में launch कर दी गई जाने क्या है Price

maruti suzuki dzire 2017
New maruti suzuki dzire 2017 launch in india


भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने 16 may 2017 मंगलवार को अपनी नई सबकॉम्पैक्ट सेडान Dzire को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसके नाम से Swift हटा दिया है और  सिर्फ Maruti Suzuki Dzire नाम रखा गया है
maruti suzuki dzire 2017
New maruti suzuki dzire 2017

यह maruti suzuki की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है
 ग्राहक इस कार के लिए 11000 रुपये देकर बुकिंग करा सकते हैं, साथ में जो ग्राहक पहले वाले मॉडल के लिए बुकिंग कर चुके हैं वो इसे नए Dzire के लिए ट्रांसफर करा सकते हैं.भारत में इसकी कीमत 5.45 लाख रुपये से लेकर 9.45 लाख रुपये है। न्यू जेनेरेशन डिजायर का नया लुक देखकर लगता है कि कंपनी ने डिजाइन पर काफी काम किया है. इसे क्रोम स्ट्रिप के साथ हेक्सागोनल ग्रिल से री डिजाइन किया गया है. फ्रंट बंपर और हेडलैंप कलस्टर को भी नया मेकओवर दिया गया है. रियर में ज्यादा बदलाव नहीं है, लेकिन फिर नयापन जरूर है. टेल लैंप को भी रिडिजाइन किया गया है. नई डिजायर में नया प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और नया 15 inch एलॉय व्हील लगाया गया है। इंजन की बात करें तो नई Dzire में वही swift dzire वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 हॉर्स पावर देता है और 115Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. जबकि दूसरे वैरिएंट में 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन है जो 74 हॉर्स पावर देता है और इसका टॉर्क 190Nm है.
दोनों इंजन AGS यूनिट के साथ आते हैं. पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगा. नई Maruti Suzuki Dezire में कई अपग्रेडेड फीचर्स दिए गए हैं जो इस सेग्मेंट की दूसरी कारों को जबरदस्त टक्कर दे सकते हैं. इस बार टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कार प्ले/एंड्रॉयड ऑटो ब्लूटूथ, USB और ऑक्स सपोर्ट दिए गए हैं।


price of new maruti suzuki dzire 2017
Price of maruti suzuki dzire 2017

Ex showroom Price in delhi:-

PETROL MANUAL :-
LXI   - ₹ 5,45 000
VXI  -  ₹ 6,29000
ZXI  -  ₹ 7,05000
ZXI+  ₹ 7,94000

PETROL AUTOMATIC :-
VXI -   ₹  6,76000
ZXI -  ₹  7,52000
ZXI+ -   ₹  8,41000

DESIEL MANUAL :-
LDI   -   ₹ 6,45000
VDI  -   ₹ 7,29000
ZDI  -   ₹ 8,05000
ZDI+  -   ₹ 8,94000

DESIEL AUTOMATIC:-
VDI  -  ₹  7,76000
ZDI  -  ₹ 8,52000
ZDI+   -  ₹  941000

 New Maruti Suzuki Dzire की बाजार में मौजूद ford aspire,  Hyundia Xcent, Tata Tigor, Honda Amaze, और Volkswagen Ameo से टक्कर होगी।

Saturday, May 13, 2017

Amazon ke baad ab snapdeal aur flipkart par dhamakedar sale ka offer


Great festival sale on amazon, snapdeal and flipkart 

(Amazon) के बाद ई-कामर्स कंपनी स्नैपडील (Snapedeal)   और  (flipkart) ने ऑनलाइन सेल का ऑफर पेश किया है।  स्नैपडील ने ‘अनबॉक्स धमाका सेल’ की घोषणा की है जिसमें ग्राहकों को भारी छूट और अन्य आकषर्क offers पेशकश किऐ गऐ है. कंपनी की दो दिन की धमाका सेल 11 और 12 मई के लि है। जिसमें कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 


 इस दो दिन की मेगा सेल के दौरान स्नैपडील विभिन्न कैटिगरीज में, मसलन घरेलू, फैशन और इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों पर 70 प्रतिशत तक की छूट दे रही है।

पिछले कुछ महीनों से स्नैपडील, ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां अधिक से अधिक ग्राहकों और विक्रेताओं को जोड़ने के लिए अपने प्रयास बढ़ा रही हैं।

फ्लिपकार्ट की बिग 10 सेल 14 से 18 मई तक होगी। 

ई-कामर्स कंपनियों के प्लेटफॉर्म पर सेल के दिनों में ट्रैफिक और लेनदेन काफी अधिक बढ़ जाता है. फ्लिपकार्ट को उम्मीद है कि सेल के दिनों में उसके प्लेटफॉर्म पर लेनदेन में पांच गुना की वृद्धि होगी।

Wednesday, May 10, 2017

सेना के एक अफसर कोआतंकवादियों ने अपहरण कर हत्या कर दी

umar feyaz parry
Lt.  Umar feyaz parry

जम्मू-कश्मीर में
आतंकवादियों ने सेना के एक लेफ्टिनेंट उमर फैयाज का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी है. घटना मंगलवार रात को कश्मीर के कुलगाम में हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्या के पहले अधिकारी को बुरी तररह प्रताड़ित किया गया.

 सूत्रों ने यह भी बताया कि फैयाज के शरीर में घाव के कई निशान मिले हैं. उमर फैयाज का शव शोपियां में मिला था. जम्मू के अखनूर में राजपुताना राइफल्स में तैनात फैयाज दिसंबर 2016 में ही सेना भर्ती हुआ था.


  सेना से मिली जानकारी के मुताबिक- 23 साल का फयाज छुट्टी में अपने घर आया था और अपनी रिस्शातेदारी में शादी में शामिल होने के लिए कुलगाम गया हुआ था.

यहां पर ही आतंकवादियों ने बंदूक की नोक पर उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर दी. सेना मे डॉक्टर रहे फयाज के शरीर में बुलेट के दो निशान मिले हैं. एक जबड़े में और एक पेट में.

 आतंकवादी सुरक्षाबलों के साथ ऐसी कायराना हरकत पहले भी कर चुके हैं, लेकिन सेना के एक अफसर के साथ हाल के सालों में ऐसी हरकत पहली बार की है.  

दक्षिणी कश्मीर के अशमुकम में नवोदय विद्यालय से पढ़ाई करने वाले फैयाज ने पिछले साल दिसंबर में कमीशन लेने के बाद सेना से जुड़े थे। वह पुणे स्थित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 129वें बैच के कैडेट थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह पहला मौका था जब सेना में शामिल होने के बाद उन्होंने छुट्टी ली थी. उन्हें जम्मू के अखनूर इलाके में स्थित अपनी यूनिट में 25 मई को वापस आना था.  

स्थानीय लोगों ने कहा कि रात करीब आठ बजे नौ नकाबपोश लोग घर में घुसे. उन्होंने निहत्थे लेफ्टिनेंट फैयाज से अपने साथ चलने को कहा और परिवार को धमकी दी कि पुलिस को सूचित न करें. लेफ्टिनेंट फैयाज की हत्या से स्थानीय लोगों में गुस्सा है और उन्होंने इसके लिये जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की.

 दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान के लिये जिम्मेदार विक्टर फोर्स के जनरल ऑफिसर इन कमांड मेजर जनरल बी एस राजू ने अपनी सभी इकाइयों को आसपास के इलाकों में हत्यारों की तलाश के लिये अभियान शुरू करने को कहा है.

 सैन्य अधिकारी के शव को पूरे सैनिक सम्मान के सुपुर्द-ए-खाक किया गया और इसमें उसके गांव के कुछ लोग भी शामिल हुये.

Friday, May 5, 2017

Supreme court का बड़ा फैसला दिल्ली गैंगरेप के दोषियों की सजा फांसी बरकरार।



Asha and badri Jyoti's parents 

नई दिल्ली: निर्भया गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट द्वारा दी गई फांसी की सजा को बरकरार रखा है. उस समय कोर्ट में निर्भया के माता-पिता भी मौजूद थे। 

 फैसला सुनकर निर्भया की मां भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए. सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में अहम टिप्पणियां भी कीं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा-सेक्स और हिंसा की भूख के चलते बड़ी वारदात को अंजाम दिया. दोषी अपराध के प्रति आसक्त थे. जैसे अपराध हुआ, ऐसा लगता है अलग दुनिया की कहानी है.  घटना की रात नाबालिग समेत सभी दोषी बस में मौजूद थे. पुलिस की जांच और डीएनए से गुनाह साबित हुआ। 

 जजों के फैसला सुनाने के बाद कोर्ट में तालियां बजीं. 

गैंगरेप के चार दोषियों मुकेश, अक्षय, पवन और विनय को साकेत की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी, जिस पर 14 मार्च  2014 को दिल्ली हाईकोर्ट ने भी मुहर लगा दी थी। 

 दोषियों की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी. इसके बाद तीन जजों की बेंच को मामले को भेजा गया और कोर्ट ने केस में मदद के लिए दो एमिक्‍स क्यूरी नियुक्त किए गए थे.

आपको बता दें कि  16 दिसंबर 2012,  निर्भया शाम को साकेट के सेलेक्ट सिटी मॉल में लाइफ ऑफ पाई देखकर 23 साल की निर्भया अपने दोस्त के साथ मुनीरका इलाके के बस स्टॉप पर घर जाने के लिए बस लेने का इंतजार कर रही थी। 

 इसी बीच एक  सफेद बस रुकी. उसमें से एक शख्‍स ने उन लोगों को बस में चढ़ने का ऑफर दिया. थोड़ा हिचकते हुए वे दोनों बस में चढ़ गए. उस बस में ड्राइवर समेत छह लोग पहले से मौजूद थे. बस में चढ़ते ही परिचालक ने दरवाजा बंद कर दिया. कुछ दूर आगे जाने पर बस के परिचालक व उसके साथियों ने युवती से छेड़खानी शुरू कर दी थी. विरोझ करने पर इन लोगों ने युवती के दोस्त की रॉड से बुरी तरह पिटाई कर दी। 

  इसके बाद युवती के साथ सामूहिक रूप से बलात्कार किया गया. इस दौरान बस लगातार चल रही थी और करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय कर ली थी. दोषियों ने बलात्कार के बाद युवती को निर्वस्त्र हालत में सड़क पर फेंक दिया. वहां से गुजरने वालों ने इसकी सूचना पुलिस को थी.

10.22 मिनट पर दिल्ली कैंट थाने को सूचना मिली कि महिपालपुर से दिल्ली कैंट की तरफ आने पर जीएमआर कंपनी के गेट नंबर एक के सामने एक लड़का व लड़की बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सफदरजंग अस्पताल लेकर गई. घटना के कुछ दिन बाद युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. युवती को बेहरमी से मारा गया था, जिससे उसके अंदरूनी हिस्सों में काफी चोट आई थी।

पुलिस ने वारदात में शामिल बस चालक रामसिंह, परिचालक मुकेश कुमार, अक्षय ठाकुर और उनके साथियों पवन कुमार और विनय शर्मा को गिरफ्तार किया था. मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा था. निचली अदालत ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजने का आदेश दिया था जबकि बाकी सभी दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी.

तिहाड़ जेल में 11 मार्च 2013 को राम सिंह ने खुदकशी कर ली थी. अन्य दोषियों ने फांसी की सजा को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जहां कोर्ट ने उनकी सजा को बरकरार रखा. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में सजा को चुनौती दी है. तीन साल बाल सुधार गृह में बिताकर नाबालिग रिहा हो चुका है।

Wednesday, April 5, 2017

Sant samrat kabir ji ke dohe

संत सम्राट  कबीर जी के दोहे 

सात दीप नव खंन्ड मे गुरु से बडा न कोए।
कर्ता  करे ना कर सके    गुरु करे सो होए ।

ये तन  विष की  वेलरी    गुरु  अमृत की खान ।
शीश दीऐ जो गुरु  मिले      तो भी सस्ता जान ।


आत्मज्ञान  बिना सब सूना।     का मथुरा का  काशी।
कहत कबीर  सूनो भाई साधो । सहज मिले अविनाशी ।

देह  धरे  का  दन्ड  है  भुगतत  है  सब  कोए ।
ज्ञानी  भुगतत  ज्ञान  से  मूर्ख   भुगतत   रोए ।

जाका गुरू है गिरही, गिरही चेला होऐ ।
कीच कीच के  धोवते, दाग ना छूटे कोऐ।

ज्ञान चदरीया जिसने लिनी, मैली कर धर दिनी।
एक कबीर जतन से लीनी, ज्यों की त्यों धर दीनी।

मांगन मरन सम्मान है, मती कोई मांगो भीख।
मांगन ते मरना भला, यह सतगुरु की सीख।

गुरु सत्य नाम  सत्य हो, आप सत्य जब होए।
तीन सत्य जब एक हों,   विष से अमृत होए।

सांँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप।
जाके हृदय साँच है,    ताके हृदय आप ।

देवी देवल जगत में कोटिन पूजे कोए।
सतगुरु की पूजा किए सबकी पूजा होए।

ना कुछ किया ना कर सका ना करने जोग शरीर।
जो किया सो सहिब किया  भया कबीर  कबीर।

जब मैं  था तो गुरु  नहीं, अब गुरु है मैं नहीं।
प्रेम गली अति सांकरी, तामे दो ना समाहीं।

पारस मे और  संत में  तू बडा अंतरो जान।
वा लोहा कंचन करे  गुरू करले आप सम्मान।

कितने तपसी तप कर डारे काया डारी गारा।
गृह छोड़ भए सन्यासी ताउ न  पावत पारा।

राम कृष्ण ते कोउ बड़ा,  तिन भी तां गूरू कीन।
तीन लोग के नायका,    गुरू आगे अधीन ।

लाली मेरे लाल की,   जित देखूं तित लाल।
लाली देखन मैं गया,  तो मैं भी हो गया  लाल।

Monday, March 27, 2017

Xiaomi Redmi 4A


Xiaomi Redmi 4A
Price in India -  ₹  5999
Xiaomi Redmi 4A
Features and  details

Display     12.7cm (5 inch) HD display 1280x720
                    resolution,

Rear           13 MP
Camera 

Front          5MP
Camera 

 RAM           2GB

Processor 1.4ghz snapgragon 425 Quad-core
                      processor

Operating   Andorid 6.0 (Marshmallow)
system

Internal     16GB expandable up to 128GB
Memory 

Battery      3120mAh high-capacity, Non-  
                    removable with fast charging.
                    Standby time up to 7days

Colour         Gold, Rose Gold, Dark gray

Xiaomi Redmi 4A smartphone 

Dimensions      Height: 139.9mm
Width: 70.4mm
    Thickness: 8.5mm
Weight: 131.5g


Networks     4G VoLTE,  3G, 2G

Connectivity  Bluetooth 4.1,  Wi-Fi, hotspot,
                         USB

Sim             Hybrid SIM slot, nano SIM + micro
                     Sim or micro SIM + microSD card

When two SIM cards are used simultaneously, the primary SIM can support 4G calls and data while the secondary SIM can support 2G calls only.

Sensor    Infrared,  Gyroscope,  Accelerometer,
                  Proximity sensor,  Ambient light
                   sensor

In box      Redmi 4A, power adapter, USB 2.0
                  cable, warranty card, user guide, SIM
                   insertion tool.

Warranty

1 year manufacturer warranty for device and 6 month manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase.


Samsung on 7 Pro ( Gold ) 

Monday, March 20, 2017

Modi सरकार का अगला निशाना डाक्टर तथा दवा विक्रेता व निर्माता

Modi सरकार का अगला निशाना  डाक्टर तथा दवा विक्रेता व निर्माता 
अब उन डाक्टरों की  खैर नहीं है जो मरीजों को अनावश्यक तथा जरूरत से ज्यादा  दवाईयां लिख कर देते हैं अनावश्यक दवाईयां खाने से मरीजों का शरीरिक नुकसान के साथ- साथ आर्थिक नुकसान भी होता है.
doctor  medicine  stethoscope
Medicine and stethoscope 

केंद्र सरकार ने  दवाईयों का अनावश्यक इस्तेमाल रोकने के लिए
ई प्लेटफॉर्म बनाने का निर्णय लिया है । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी WEBSITE पर एक पत्र जारी करके भिन्न पक्षों की प्रतिक्रिया मांगी है पत्र में लिखा है कि यह कदम दवाईयों के Online बिक्री, सही इस्तेमाल तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

यह ई प्लेटफॉर्म एक पोर्टल होगा जो सरकार के नियन्त्रण में रहेगा। सभी  दवा  विक्रेताओं, दवा वितरकों और दवा निर्माता कंपनियों को  इस पोर्टल पर  पंजीकरण कराना होगा। और  दवा निर्माता कंपनी  से लेकर कैमिस्ट् तक को दवा की सारी खरीदी बिक्री इसी पोरटल पर login करके  करनी होगी। रसीद भी पोर्टल पर कटेगी,  दवा की बिक्री का पूरा ब्यौरा लिखित रूप में देना होगा कि कितनी दवा किसको दी गई यहां तक कि कैमिस्ट् के लिए अनिवार्य होगा कि जिस डाक्टर ने दवा लिखी है उस डाक्टर का नाम तथा Registration number भी लिखें, बिना डाक्टर के नाम तथा Registration number के पर्ची नहीं  कटेगी। इस तरह से केमिस्ट् द्वारा बेची गई सारी दवा का रिकॉर्ड पोर्टल पर रहेगा।

सभी सरकारी अस्पताल, डिस्पेंसरीयां, प्राइवेट अस्पताल तथा क्लिनिकों के  डाक्टर इस प्लेटफॉर्म के दायरे में होंगे। इसका सबसे  बड़ा फायदा यह होगा कि लोग अपनी मर्जी से बिना डाक्टर की पर्ची के दवा नहीं  खरीद सकेंगे। नकली दवाईयां की बिक्री पर रोक लगेगी और ऐसे डाक्टरों को पकड़ा जा सकेगा जो मरीजों को अनावश्यक तथा जरूरत से ज्यादा दवाईयां लिख कर देते हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एक विभाग गठित करेगा जो पोर्टल पर update होने वाले आंकड़ों की निगरानी रखेगा।  दोषी पाए जाने वालों के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किस्मत को दोष देने वाले हजारों लोगों के लिए एक मिसाल है 10वीं की  छात्रा अंकिता। 

35000  से शुरूआत करके international brand बनने तक का सफर

हेयर ड्रेसर रमेश बाबू ने खरीदी 3.5 करोड़ रुपए की car Mercedes S 600



Sunday, March 19, 2017

कपिल शर्मा ने फ्लाइट में सबके सामने सुनिल ग्रोवर को मारा थप्पड़।

 कपिल शर्मा ने सुनिल ग्रोवर पर हाथ उठाया। 
kapil sharma and sunil grover
Kapil sharma and sunil grover 
कपिल शर्मा  ने फ्लाइट में सबके सामने सुनिल ग्रोवर को थप्पड़ सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि सुनिल ग्रोवर कपील शर्मा की सीट पर बैठ गया।

आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर sony tv पर प्रसारित होने वाले कपिल शर्मा के शो The kapil sharma show में मशहूर डॉक्टर गुलाटी और रिंकू भाभी का किरदार निभा रहे हैं

Micromax canvas 6 Pro (Black) 
                   Best deal on amazon
                    Click here to   BUY

 टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबरों के मुताबिक मेलबोर्न और सिडनी में शो करने के बाद लोटते समय फ्लाइट में सुनिल ग्रोवर कपिल शर्मा की सीट पर बैठ गया इसी बात को लेकर कपिल शर्मा ने सुनिल पर हाथ उठाया और गाली गलौच शुरू कर दिया कपिल ने सुनिल का कॉलर पकड लिया और कहा के तू मेरा  नौकर है  तेरा  शो फ्लाप हो गया था

खबरों के मुताबिक कपिल शर्मा नशे में था। सुनिल इस घटना के दौरान  चुप रहा कपिल को कोई  जवाब नहीं दिया लेकिन दोनों ने ट्विटर पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है

 किस्मत को दोष देने वाले हजारों लोगों के लिए एक मिसाल है 10वीं की  छात्रा अंकिता। 


35000  से शुरूआत करके international brand बनने तक का सफर

Micromax canvas 6 Pro ( Black )


Micromax canvas 6 Pro ( Black )
Price in India -  MRP ₹ 14999
Price on amazon -     ₹  9999
                                        ( inclusive of all taxes )
SAVE  - ₹  5000

Click here to  BUY
.
.
micromax canvas pro 6 Black Android smartphone
Micromax canvas pro 6 (Black) 

Features and details 

Display       13.97cm (5.5) FHD display

 Rear           13.0 MP with LED flash
Camera 
   
Front           5.0 MP front camera with 4P Lens
Camera

processor   2.0 GHz MediaTek Helio Octa-Core
                       processor

RAM            4GB LPDDR3 RAM

screen         1920*1080
resolution

Battery      3000mAh battery , Talk Time : 9 hrs
                     Standby time : 337 hrs

internal    16 GB ( expandable up to 64GB )
memory

operating   Android v5.1 Lollipop
system


Connectivity  -  GPRS, 3G, 4G, Wifi, Bluetooth,
                              USB, EDGE


Special features

Ultra HD 4K2K video encoding support (MP4 format) 64 - bit processor to increase processing capability, Latest A53 chipset to reduce power consumption, Colour depth of 16.7 million, Corning Gorilla Glass 3, Fully Laminated Touch Panel, 1080p HD video recording, Accelerometer, Photo/video editor, proximity, compass.


Warranty

1 year manufacturer warranty for device and 6 month manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase.

Samsung on 7 Pro ( Gold ) 

Saturday, March 18, 2017

Samsung on 7 Pro ( Gold )

Samsung on 7 Pro ( Gold ) 
Pricein in india -  M. R. P.  ₹ 11190
Price on amazon  -  ₹  9990
Save   -   ₹ 1200

Click here to BUY


Samsung on 7 pro gold Android phone smartphone
Samsung on7 pro gold

Features & details

Camera   13MP primary camera with auto
                   mode, beauty face

Front     5MP front facing camera with 120
Camera   degree selfie mode
 
Display     5.5-inch TFT capacitive
                   touchscreen with 720 x 1280
                   pixels HD display

Operating  Andorid v6.0 Marshmallow
system

Processor   1.2GHz   Qualcomm Snapdrago
                      quad core processor

 RAM            2GB

INTERNAL  16GB
MEMORY    

Expandable  up to 128GB
Memory 

BATTERY       Removable Li-Ion 3000 mAh

Colour            Gold

Dual SIM (micro+micro) dual-standby (4G+4G)
Wireless communication technologies Bluetooth, WiFi HotspotConnectivity
GPS
Music Player
Video Player
FM Radio
Accelerometer
Proximity sensor
PhoneWeight172 Grams

In the box -  Handset, Travel Adaptor, USB Cable, Earphones and User Guide

Warranty
 1 year manufacturer warranty for device and 6 months manufacturer warranty for in-box accessories including batteries from the date of purchase.

Wednesday, March 15, 2017

विद्या बालन की बेगम जान का ट्रेलर रिलीज।

विद्या बालन की बेगम जान का ट्रेलर रिलीज। 

2015 मे आई बंगला  फिल्म  राजकहिनी का हिन्दी रिमेक बेगम जान का ट्रेलर रिलीज हो गया है विद्या बालन एक बार  फिर  बिंदास अंदाज में दिख रही है फिल्म  में विद्या बालन के अलावा नसीरूद्दीन शाह और चंकी पाण्डे भी मुख्य किरदार निभा रहे हैं फिल्म की कहानी आजादी  से  पहले हुए बंटवारे पर केन्द्रित है और फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है

जानिए कटप्पा ने  बाहुबली को  क्यों  मारा। 


अक्षय और रजनीकांत की बहुचर्चित फिल्म 2.0ने Release से पहले कमाए 110 करोड


अजय देवगन ने जारी किया Golmaal 4 का first look

मॉम का FIRST Look जारी ।

मॉम का FIRST Look जारी
bollywood Movie mom
Bollywood Movie Mom
श्रीदेवी ने  twitter पर अपनी आने वाली फिल्म मॉम का पोस्टर जारी किया है पोस्टर में श्रीदेवी काले रंग की पोशाक में बहुत भावुक नजर आ रहीं हैं और कई भाषाओं में मॉम लिखा कर पोस्टर को अच्छी look देने की  कोशिश की गई है फिल्म में श्रीदेवी के साथ नवाजद्धीन सिद्धकी भी हैं फिल्म 14 जुलाई को रिलीज होगी

जानिए कटप्पा ने  बाहुबली को  क्यों  मारा। 

अक्षय और रजनीकांत की बहुचर्चित फिल्म 2.0ने Release से पहले कमाए 110 करोड

अजय देवगन ने जारी किया Golmaal 4 का first look

विद्या बालन की बेगम जान का ट्रेलर रिलीज

अजय देवगन ने जारी किया Golmaal 4 का first look


golmaal 4
Golmaal 4
Rohit shetty के जन्मदिन पर उनको  surprise देते हुए अजय देवगन ने  golmaal series की चौथी फिल्म गोलमाल 4 की पूरी star cast का first look  जारी किया।  अजय देवगन के साथ प्रतिनिधि चौपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुनाल खेमू  आदी कई सितारे  हैं photo मे सभी black dress में नजर आ रहे हैं।

अक्षय और रजनीकांत की बहुचर्चित फिल्म 2.0ने Release से पहले कमाए 110 करोड

अक्षय और रजनीकांत की बहुचर्चित फिल्म 2.0ने Release से पहले कमाए 110 करोड

Bollywood Movie 2.0


अक्षय कुमार और रजनीकांत अभिनित Upcoming film 2.0 के राइट्स लगभग 110 करोड़ रुपये में जी नेटवर्क ने खरीद लिए हैं। तमिल तेलुगु और हिन्दी में बनी यह फिल्म सांईस फिक्शन फिल्म है अक्षय कुमार, रजनीकांत के साथ  ऐमी जैक्सन भी फिल्म में नजर आएंगी फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है पहले ही  दर्शक बड़ी बेसब्री से फिल्म के इंतजार में हैं अब फिल्म के राइट्स इतने मंहगे बिकने  से पूरी  इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। फिल्म  oct. 2017 में release होगी
smart watch
Smart watch
                     Best deals on best price
                                 Click here
अजय देवगन ने जारी किया Golmaal 4 का first look

जानिए कटप्पा ने  बाहुबली को  क्यों  मारा। 

विद्या बालन की बेगम जान का ट्रेलर रिलीज। 

जानिए कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा

जानिए कटप्पा ने  बाहुबली को  क्यों  मारा
bahubali 2
Bahubali 2


रंगों के त्यौहार होली पर करन जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने  दर्शकों को बहुत प्यारा तोहफा दिया। वो तोहफा था बाहुबली 2 के  ट्रेलर की थोड़ी सी झलक। हालांकि फिल्म का  पूरा trailer 16 मार्च 2017 को रिलीज किया जाएगा और  फिल्म 28 अप्रैल 2017को रिलीज होगी। 28 अप्रैल को सारी दुनिया को इस सवाल का जवाब मिल जाएगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।
फिल्म के राइट्स बहुत ऊँचे दामों में खरीदे गए हैं रिलीज से पहले ही फिल्म 350 करोड कमा चुकी है।

buy shoes on amazon
big collection of shoes for men on amazon 

                        Best deals on best price                                                       Click here

                   

अक्षय और रजनीकांत की बहुचर्चित फिल्म 2.0ने Release से पहले कमाए 110 करोड

विद्या बालन की बेगम जान का ट्रेलर रिलीज। 

मॉम का FIRST Look जारी ।

Friday, March 10, 2017

किस्मत को दोष देने वाले हजारों लोगों के लिए एक मिसाल है 10वीं की छात्रा अंकिता।

ankita kumari
अंकिता कुमारी 
आज मैं आपको एक लड़की अंकिता के बारे में बताने जा रहा हूँ अंकिता के बारे में जानकार और उसका हौंसला देख कर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि इंसान कोशिश करे तो क्या नहीं हो सकता है।
अंकिता कुमारी बिहार के सारण जिले के बनियापुर की रहने वाली है और गांधी हाईस्कूल एग्जाम सेंटर में 10वीं की परीक्षा दे रही है अंकिता बाकी छात्रों की तरह समान्य छात्रा नहीं है वह हाथों से नहीं लिख सकती इसलिए पैरों से लिख कर परिक्षा दे रही है।

हेयर ड्रेसर रमेश बाबू ने खरीदी 3.5 करोड़ रुपए की car Mercedes S 600

पांच साल की उम्र में अंकिता को पोलियो हो गया था जिसके बाद उसके हाथों ने  काम करना बंद कर दिया कुछ समय बाद अंकिता की आवाज़ भी चली गई इन सब तकलीफों के वाबजूद अंकिता ने एक बहादुर सिपाही की तरह हिम्मत न हारते हुए पढ़ने का फैंसला लिया और पढ़ाई को अपनी ताकत बनाना उद्देश्य बना लिया। हाथ काम न कर पाने की वजह से अंकिता पैंरो की उंगलियों में पैन पकडकर लिखती है। अंकिता की राइटिंग इतनी सुंदर और आकर्षित है कि देखने वाले दंग रह जाते है कुछ student हाथों से भी इतना खूबसूरत नहीं लिख सकते जितना अंकिता  पैरो से  लिख लेती है सभी उसके हौंसले को सलाम करते हैं।

35000  से शुरूआत करके international brand बनने तक का सफर

बैंच  पर बैठकर पैरों से लिखना मुश्किल होता है इसलिए अंकिता धरी पर बैठकर परिक्षा दे रही है उसके टीचर्स का कहना है कि अंकिता पढने में  काफी होशियार है अगर उसे सबका साथ मिले तो वह अपना नाम रोशन कर सकती है अंकिता की दादी रोज उसे स्कूल छोड़ने तथा ले जाने के लिए आती है वह चाहतीं है कि उनकी पोती पढ़ लिख कर बड़ी अफसर बने।

 दोस्तो अंकिता उन हजारों लोगों के लिए  एक मिसाल है जो  थोड़ी सी मुसीबत आने पर हिम्मत हार जाते है ओर किस्मत को दोष देने लगते हैं जीवन में कितना भी मुश्किल वक्त आ जाए उन मुश्किलों का सामना करते हुए हमें भी अंकिता की तरह हौंसले के  साथ आगे बढ़ना चाहिए। दोस्तो अगर इंसान कोशिश करे तो हर मुसीबत का हल संभव है बस आपकी कोशिश में दम होना चाहिए।





Source - news + Google 

सेना के जवान ने अधिकारि को मारा थप्पड़ जांच के आदेश


सेना के  जवान द्वारा अधिकारि को थप्पड़ मारने की घटना सामने आई है  यह घटना भारतीय नौसेना के पोत सांध्यक पर हुई है जब यह घटना हुई पोत उस समय बंगाल की खाड़ी में था।

 बताया जा रहा है कि नाविक और उसके तीन साथियों को सर्वे मोटर बोट को पोत पर ना रखने के लिए अधिकारी ने फटकार लगाई और आदेश ना मानने के लिए सजा के तौर पर सावधान खड़े रहने के लिए कहा। वो सावधान खड़े भी थे लेकिन अधिकारी के मुताबिक  उनमें से एक नाविक सही तरीके से नहीं खड़ा था। इस पर अधिकारी ने उसे सही तरीके से खड़े होने के लिए कहा। इसी कहा सुनी में नाविक ने अधिकारी को थप्पड़ मार दिया और फिर तीनों साथियों ने मिलकर अधिकारी की पिटाई कर दी।

वायरल हुऐ Video में दिखने वाले सेना के जवान की रहस्यमयी मौत
सूचना मिलने पर सुरक्षा टुकड़ी तत्काल वहां पहुंची और सभी आरोपी नाविकों को वहां से हटा दिया   मामले की जांच के लिए बोर्ड आफ इंक्वायरी का आदेश जारी कर दिया गया है।

पिछले कुछ दिनों में सेना के जवानों ओर अधिकारीयों के बीच एक तनाव दिखाई दे रहा है अलग अलग फोर्सेस के कई  जवान अधिकारीयों  के बरताव के  खिलाफ सोशल मीडिया पर Video upload  करके नाराजगी जता रहे हैं और अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही कुछ प्रथाओं को समाप्त करने के लिए  सरकार से गुहार लगा रहे हैं सरकार को जवानों की बात पर ध्यान देना चाहिए और कोई हल निकालना चाहिए। नहीं तो यह छोटी छोटी घटनाएं कल एक बड़ी विपत्ति का रूप ले सकती है

Driving licence के नियमों में बदलाव

Thursday, March 9, 2017

TATA motors ne पेश की पहली sports car TAMO RACEMO

Tata motors new sports car TAMO RACEMO
TATA'S  NEW  SPORTS CAR TAMO RACEMO 
Tata motors ने Geneva motor show 2017 में अपनी पहली sports car TAMO RACEMO से पर्दा उठा दिया। geneva motor show विश्वभर में होने वाले तमाम motor show में सबसे बड़ा नाम है टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन और टाटा मोटर्स के सीईओ गुंटर बुटचेक ने TAMO RACEMO को डिस्प्ले किया इस दौरान रतन टाटा भी  मौजूद थे। कम्पनी का कहना है कि कार को 65% युवा भारतीय को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है  डिजाइन इटली स्थित डिजाइन स्टूडियो में तैयार किया गया है।
TAMO RACEMO
Tamo Racemo 
हेयर ड्रेसर रमेश बाबू ने खरीदी 3.5 करोड़ रुपए की car Mercedes S 600

कार का डिजाइन बहुत आकर्षक है टाटा ने अलग तरह का मेटेरियल इस्तेमाल किया है जो कार को unique look देता है आपको बता दें कि यह  two seater car है  फ्रंट look की बात करें तो फ्रंट बहुत जबरदस्त है आगे की तरफ मोटे छेद वाली ग्रिल और हैलोजन लैंप्स दिए गए हैं ब्लैक रुफ है और 18 इंच के ब्लैक मेटेलिक अलॉय व्हील हैं
tamo racemo
Tamo Racemo side view

 car के  doors butterfly style में खुलते हैं। कार मे सैंसर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है इंजन की बात करें तो 1.2 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन है कहा जा रहा है कि इंजन 190bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है और 210 एन एम का टार्क देगा। मशीन 0-100 की  रफ्तार के लिए मात्र 6 सैकड़ का समय लेगी। भारतीय सड़कों के हिसाब से ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा रहने की संभावना है।
tamo racemo
Tamo Racemo butterfly style doors 
Driving licence के नियमों में बदलाव

कार के दो  वर्जन RACEMO तथा RACEMO PLUS उतारे जाएंगे RACEMO आम बिक्री के लिए होगा और दूसरा वर्जन RACEMO PLUS रेस ट्रैक के लिए होगा।
new sports car Tamo Racemo
Tamo Racemo

कार मार्च  2018 तक लांच हो सकती है किमत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन 50 लाख रुपये तक हो सकती है।

 SBI के नए नियम 1 अप्रैल से लागू  खाते में Minimum average balance नहीं होगा तो  जुर्माना देना होगा। 

35000  से शुरूआत करके international brand बनने तक का




Source  -  Google

Tuesday, March 7, 2017

35000 से शुरूआत करके international brand बनने तक का सफर

Sehnaaj Hussain
Sehnaaj Hussain 
पद्मश्री शहनाज हुसैन सिर्फ एक नाम नहीं है अंतरराष्ट्रीय स्तर का बहुत बड़ा ब्रांड है जो बिना किसी प्रचार के अपने सौंदर्य प्रोजेक्ट्स की गुणवत्ता के आधार पर विश्व भर में कामयाबी की नई बुलंदिया छु रहा है। अब शहनाज हुसैन के business model को Baston ( United States) में स्थित Harvard business school के  पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। harvard business school के  प्रोफेसर सुनिल गुप्ता द्वारा लिए गए शहनाज हुसैन के  Video interview        ' Creating Emerging Markets 'को harvard business school के  students को पढाया जाएगा जिसमें शहनाज हुसैन ने विस्तार से बताया है कि किस तरह बिना किसी प्रचार और बिना किसी विज्ञापन के मात्र उत्पाद की गुणवत्ता के आधार पर अन्तरराष्ट्रीय ब्रांड स्थापित किया।

Sehnaaj Hussain products
Sehnaaj Hussain products 
किस्मत को दोष देने वाले हजारों लोगों के लिए एक मिसाल है 10वीं की  छात्रा अंकिता। 

शहनाज हुसैन आज जिस स्थान पर है यह सब उन्हें ऐसे ही नहीं मिला इसके पीछे  मेहनत, लगन और एक लम्बे संघर्ष की कहानी है शहनाज हुसैन एक समृद्ध परिवार से हैं उनके पिताजी इलाहाबाद हाई कोर्ट के chief justice थे। परिवार के और भी कई लोग कानून के पेशे में थे  कुछ राजनीति में भी थे इन हालातों में शहनाज हुसैन के लिए सौंदर्य उत्पादन के क्षेत्र में पहचान बनाना आसान नहीं था। पढ़ाई के दौरान ही 16 साल कीउमर में शादी हो गई और शादी के एक साल बाद ही एक बेटी की मां बनने का सुख भी मिल गया। लेकिन कुछ करने का सपना अभी भी आखों में था इसलिए दोबारा पढ़ाई शुरू की। शहनाज जी ने सौंदर्य विशेषज्ञ सम्बन्धी पढ़ाई के लिए लन्दन, जर्मनी, पैरिस, न्यूयॉर्क और डेनमार्क कई देशों की यात्रा की। पति की  ट्रांसफर तेहरान होने के बाद एक बार फिर पढ़ाई में रुकावट आ गई। पढ़ाई पूरी करने के लिए कई  पार्टटाइम जॉब भी की।

हेयर ड्रेसर रमेश बाबू ने खरीदी 3.5 करोड़ रुपए की car Mercedes S 600


अंत 1977 में अपने पिता जी से 35000 रपऐ उधार लेकर आयुर्वेदिक दवाएँ बनाने के लिए घर पर एक क्लिनिक खोला जिसका नाम रखा शहनाज हर्बल्स ईंक। शहनाज हुसैन ने भारत की प्राचीन सभ्यता पर आधारित आयुर्वेदिक उत्पाद को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतारा। दुनिया के हर कोने में शहनाज हुसैन के प्रोजेक्ट्स को पसंद किया गया।

SBI के नए नियम 1 अप्रैल से लागू  खाते में Minimum average balance नहीं होगा तो  जुर्माना देना होगा। 

 आज बाजार में beauty products की बरमार है beauty Market में इतना बड़ा competition होने के बावजूद शहनाज हुसैन के आयुर्वेदिक उत्पाद बिना किसी प्रचार और बिना किसी विज्ञापन के मात्र उत्पाद की गुणवत्ता के आधार पर विश्व भर में धड़ाधड़ बिक रहे हैं। शहनाज हुसैन के प्रोजेक्ट्स के लगभग 138 देशों में 400 फ्रेंचाइजी और 600 के करीब  डिस्ट्रीब्यूटरस मौजूद हैं।

Driving licence के नियमों में बदलाव

उन्हें अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। 2006 में उन्हें भारत सरकार ने  पद्मश्री से और 1996 में Success Magazine's "World's Greatest Woman Entrepreneur" award.से नवाजा। और अब harvard business school के पाठ्यक्रम में शहनाज हुसैन business model का शामिल होना भी एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

WAKE UP News की team की तरफ से शहनाज हुसैन जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं।






Source - Google


Monday, March 6, 2017

SBI के नए नियम 1अप्रैल से लागू खाते में Minimum average balance नहीं होगा तो जुर्माना देना होगा।

state bank of india

अगर आपका खाता state  bank of india (SBI) मे है तो यह  खबर आपके  लिए  बेहद जरूरी है। क्योंकि SBI 1 अप्रैल से ATM तथा दूसरी सेवाओं के नियमों में कुछ  बदलाव  करने जा रहा है।

निर्धारित Minimum average balance (MAB) से  कम रकम होने  पर लगेगा  जुर्माना 

SBI खाता  धारको के  खाते में अगर निर्धारित Minimum Average balance 5000 रुपये से कम balance होगा  तो हर महीने जुर्माना  देना  होगा। जुर्माना चार्जर्स इस प्रकार हैं
1  अगर खाते में Minimum balance का 75% है तो प्रतिमाह जुर्माना 100 रूपये + service tax
2  अगर खाते में Minimum balance का 50% है तो प्रतिमाह जुर्माना 50 रुपये + service tax
ग्रामीण इलाकों में चार्जर्स कम रखे जाने की संभावना है।

तीन से  ज्यादा ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज

SBI के नाऐ नियमों अनुसार saving account में  तीन ट्रांजैक्शन निशुल्क रहेंगी उसके बाद हर कैश ट्रांजैक्शन पर 50 रुपये + service tax चार्ज देना होगा।

Driving licence के नियमों में बदलाव

ATM से  कैश निकलने पर शुल्क 

SBI ग्राहक अगर  किसी  अन्य बैंक के ATM से  पैसा निकालते हैं तो एक महिने  में  तीन  बार पैसा निकालने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये चार्ज लगेगा
SBI के  ATM से  पैसा निकालने परहर महीने पांच ट्रांजैक्शन  निशुल्क होंगी उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 10 रूपये शुल्क  लगेगा।
आज तक कि खबरों के मुताबिक जिस ग्राहक के खाते में 25000 रुपये  balance रहता है  उसे  sbi के  ATM से कितनी बार भी कैश निकलने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा और जिन ग्राहकों के खाते  में  100000 रूपये तक Balance रहता है वो किसी भी बैंक के ATM से कितनी भी बार पैसा निकाल सकते हैं उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
SBI के Debit card धारक जो SMS Service का इस्तेमाल करते हैं और  तिमाही एवरेज 25000 रपऐ balance  खाते में रखते हैं उनसे हर तिमाही के  हिसाब से 15 रपऐ  शुल्क लिया जाएगा।
यह  नियम  1 अप्रैल 2017 से लागू हो जाएंगे RBI ने इन नाऐ नियमों लागू करने की इजाजत दे दी है।

हेयर ड्रेसर रमेश बाबू ने खरीदी 3.5 करोड़ रुपए की car Mercedes S 600
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल में कर सकते हैं इस यहूदी राष्ट्र का दौरा 
वायरल हुऐ Video में दिखने वाले सेना के जवान की रहस्यमयी मौत 

Sunday, March 5, 2017

पाकिस्तान ने शनिवार को 70 भारतीयों को बना लिया बन्दी।

पाकिस्तान ने  70 भारतीयों को  बन्दी बना  लिया है 
Indian Fishermen catch by pakistan


पाकिस्तान ने  70 भारतीयों को  बन्दी बना  लिया है National fishworker firm  के सचिव  मनिष लौधरी के  मुताबिक तकरीबन 70 भारतीय मछुआरों और  उनकी लगभग 11 नौकाओं को पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसि ( PSSA) ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

Driving licence के नियमों में बदलाव

 कुछ मछुआरे भाग निकलने  में  कामयाब रहे उन्होंने ही  इस घटना की सूचना दी उन्होंने बताया कि नौकाओं को PSSA ने उस वक्त जब्त किया जब नौकाएं अन्तरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा ( IMBL ) के पास थी ओर मछुआरों को बन्दी बना कर कराची की  तरफ ले गए हैं इन मे से ज्यादातर नौकाएं गुजरात तट  के ओखा और मनगरोल की हैं उन्होंने इस के बारे में भारतीय तटरक्षा बल औरप पुलिस को सूचित कर दिया है।

वायरल हुऐ Video में दिखने वाले सेना के जवान की रहस्यमयी मौत
हेयर ड्रेसर रमेश बाबू ने खरीदी 3.5 करोड़ रुपए की car Mercedes S 600
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल में कर सकते हैं इस यहूदी राष्ट्र का दौरा

Saturday, March 4, 2017

Driving licence के नियमों में बदलाव


Driving licence ke naye niyam 
driving licence


 सरकार यहां एक तरफ driving license  बनाने में आने वाली  मुश्किलें कम करने जा रही है वहीं driving licence के नियमों को और सख्त करने का फैसला लिया गया है

हेयर ड्रेसर रमेश बाबू ने खरीदी 3.5 करोड़ रुपए की car Mercedes S 600

आधार कार्ड से  जुड़ेगा  driving licence 

 अब Driving licence  बनवाने के लिए आवेदन कर्ता को adhar card देना होगा । adhar card से बहुत सारे दस्तावेजों की पूर्ति हो जाएगी। बायोमेट्रिक टेस्ट, Thumb impression और photo के लिए  लम्बी  लाइनों  में कमी आएगी। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक इससे  फर्जी  Driving licence बनाने पर रोक लगेगी और हिट एंड रन जैसे  केस को हल करने में मदद मिलेगी।
देश के किसी भी हिस्से में बने हुए Driving licence को national portal से जोड़ने की का काम  शुरू हो चुका है इससे देश के किसी भी राज्य में Traffic नियमों का उल्लंघन करने पर या licence रद्द  होने पर जानकारी  national portal पर update हो जाएगी  और तीन बार नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने वालों के licence को  पंच किया जाएगा licence पर बने  निशान हरा, पिला और लाल  को ट्रैफिक पुलिस क्रम अनुसार  पंच करेगी  जिसकी  जानकारी national portal पर update होगी।  साथ ही  जिसका  licence एक बार  रद्द  हो चुका हो वह दोबारा कभी licence नहीं बनवा  सकेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल में कर सकते हैं इस यहूदी राष्ट्र का दौरा

Driving licence आवेदन कर्ता को लेनी होगी अंगदान की  शपथ 


 kidney donation


इस के साथ सरकार ने एक और  बड़ा  फैसला लिया है National organ and tissues transplant organisation के मुताबिक सरकार न Driving licence आवेदन को अंगदान से  जोडना चाह रही है। Driving licence का आवेदन करते समय  आवेदन कर्ता को मौत की स्थिति में किडनी दान करने  की शपथ लेनी होगी।

SBI के नए नियम 1 अप्रैल से लागू  खाते में Minimum average balance नहीं होगा तो  जुर्माना देना होगा। 

क्या है जियो प्राइम मेंबरशिप और कैसे रजिस्ट्रेशन करें।