Friday, March 3, 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल में कर सकते हैं इस यहूदी राष्ट्र का दौरा


   P M Narendra Modi

सचिव अमर सिन्हा ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल के मे इस्राइल के दौरे पर जा सकते हैं हालांकि उन्होंने दौरे के बारे में ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि यह दौरा जून के  आसपास हो सकता है। किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला इस्राइल दौरा होगा। इस्राइल एक यहूदी मुल्क है। इस दौरे में दोनों देशों के बीच कृषि, रक्षा,और साइबर सुरक्षा आदि को लेकर  बातचीत  होने  की संभावना है और  इसी साल में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू भी भारत के दौरे पर आ सकते हैं कब तक आऐंगे इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई।

No comments:

Post a Comment