Driving licence ke naye niyam
सरकार यहां एक तरफ driving license बनाने में आने वाली मुश्किलें कम करने जा रही है वहीं driving licence के नियमों को और सख्त करने का फैसला लिया गया है
हेयर ड्रेसर रमेश बाबू ने खरीदी 3.5 करोड़ रुपए की car Mercedes S 600
आधार कार्ड से जुड़ेगा driving licence
अब Driving licence बनवाने के लिए आवेदन कर्ता को adhar card देना होगा । adhar card से बहुत सारे दस्तावेजों की पूर्ति हो जाएगी। बायोमेट्रिक टेस्ट, Thumb impression और photo के लिए लम्बी लाइनों में कमी आएगी। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक इससे फर्जी Driving licence बनाने पर रोक लगेगी और हिट एंड रन जैसे केस को हल करने में मदद मिलेगी।
देश के किसी भी हिस्से में बने हुए Driving licence को national portal से जोड़ने की का काम शुरू हो चुका है इससे देश के किसी भी राज्य में Traffic नियमों का उल्लंघन करने पर या licence रद्द होने पर जानकारी national portal पर update हो जाएगी और तीन बार नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने वालों के licence को पंच किया जाएगा licence पर बने निशान हरा, पिला और लाल को ट्रैफिक पुलिस क्रम अनुसार पंच करेगी जिसकी जानकारी national portal पर update होगी। साथ ही जिसका licence एक बार रद्द हो चुका हो वह दोबारा कभी licence नहीं बनवा सकेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल में कर सकते हैं इस यहूदी राष्ट्र का दौरा
Driving licence आवेदन कर्ता को लेनी होगी अंगदान की शपथ
इस के साथ सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है National organ and tissues transplant organisation के मुताबिक सरकार न Driving licence आवेदन को अंगदान से जोडना चाह रही है। Driving licence का आवेदन करते समय आवेदन कर्ता को मौत की स्थिति में किडनी दान करने की शपथ लेनी होगी।
SBI के नए नियम 1 अप्रैल से लागू खाते में Minimum average balance नहीं होगा तो जुर्माना देना होगा।
क्या है जियो प्राइम मेंबरशिप और कैसे रजिस्ट्रेशन करें।
No comments:
Post a Comment