Mercedes s 600
एक बार सुनो तो यकीन नहीं होता लेकिन यह सच है हेयर ड्रेसर यानी नाई रमेश बाबू ने 3.5 करोड रुपए की कार मर्सडीज एस 600 खरीदी और चौंकिए मत उनके पास इस तरह की 150 कारों का काफिला है जिसमें एक रॉल्स रॉयस 11 मर्सडीज 3 आॉडी 2 जगुआर हैं
क्या है जियो प्राइम मेंबरशिप और कैसे रजिस्ट्रेशन करें।
Ramesh Babu
रमेश बाबू पेशे से नाई है उनकी ऐक नाई से मिलेनियर बनने की कहानी किसी फिल्म कहानी से कम नहीं।
सिर्फ 9 साल की उमर थी जब उनके पिता की मृत्यु हो गई मां ने बड़ी मुसीबत से पाला जैसे तैसे 10वीं तक पढे और फिर पढ़ाई छोड़ कर खानदानी पेशा नाई का काम करने लगे।
Ramesh babu's saloon
कहते हैं सन 1994 में उन्होंने पैसा जोडकर एक ओमनी कार खरीदी और उसे किराये पर चढ़ा दिया।कुछ पैसे आने लगे बस यही से शुरू हो उनका कारें खरीद कर किराये पर देने का सिलसिला ओर धीरे-धीरे कुछ ही सालों में बन गई करोड़ों रुपये की Ramesh tour and travels.
किस्मत को दोष देने वाले हजारों लोगों के लिए एक मिसाल है 10वीं की छात्रा अंकिता।
आज उनके पास महंगी से महंगी गाड़ी है और बड़े बड़े लोग उनके ग्राहक हैं लेकिन इस से भी बड़ी बात यह है कि रमेश बाबू आज भी जमीन से हुए हैं आज भी वह रोज अपने उसी सैलून मे लगभग 5 - 6 घन्टे काम करते हैं लोगों के बाल काटते हैं फीस भी बिलकुल नॉर्मल है और सब आमिर भी गरीब भी उनके सैलून में बाल कटावते हैं
रमेश बाबू का कहना है कि वह कभी यह बात भूलना नहीं चाहते कि उन्होंने शुरुआत कहां से की थी इसलिए वह हमेशा काम करते रहेगें
हम wake up news की तरफ से रमेश बाबू जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं देते हैं।
SBI के नए नियम 1 अप्रैल से लागू खाते में।
Driving licence के नियमों में बदलाव
No comments:
Post a Comment