अगर आपका खाता state bank of india (SBI) मे है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि SBI 1 अप्रैल से ATM तथा दूसरी सेवाओं के नियमों में कुछ बदलाव करने जा रहा है।
निर्धारित Minimum average balance (MAB) से कम रकम होने पर लगेगा जुर्माना
SBI खाता धारको के खाते में अगर निर्धारित Minimum Average balance 5000 रुपये से कम balance होगा तो हर महीने जुर्माना देना होगा। जुर्माना चार्जर्स इस प्रकार हैं
1 अगर खाते में Minimum balance का 75% है तो प्रतिमाह जुर्माना 100 रूपये + service tax
2 अगर खाते में Minimum balance का 50% है तो प्रतिमाह जुर्माना 50 रुपये + service tax
ग्रामीण इलाकों में चार्जर्स कम रखे जाने की संभावना है।
तीन से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज
SBI के नाऐ नियमों अनुसार saving account में तीन ट्रांजैक्शन निशुल्क रहेंगी उसके बाद हर कैश ट्रांजैक्शन पर 50 रुपये + service tax चार्ज देना होगा।
Driving licence के नियमों में बदलाव
ATM से कैश निकलने पर शुल्क
SBI ग्राहक अगर किसी अन्य बैंक के ATM से पैसा निकालते हैं तो एक महिने में तीन बार पैसा निकालने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये चार्ज लगेगा
SBI के ATM से पैसा निकालने परहर महीने पांच ट्रांजैक्शन निशुल्क होंगी उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 10 रूपये शुल्क लगेगा।
आज तक कि खबरों के मुताबिक जिस ग्राहक के खाते में 25000 रुपये balance रहता है उसे sbi के ATM से कितनी बार भी कैश निकलने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा और जिन ग्राहकों के खाते में 100000 रूपये तक Balance रहता है वो किसी भी बैंक के ATM से कितनी भी बार पैसा निकाल सकते हैं उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
SBI के Debit card धारक जो SMS Service का इस्तेमाल करते हैं और तिमाही एवरेज 25000 रपऐ balance खाते में रखते हैं उनसे हर तिमाही के हिसाब से 15 रपऐ शुल्क लिया जाएगा।
यह नियम 1 अप्रैल 2017 से लागू हो जाएंगे RBI ने इन नाऐ नियमों लागू करने की इजाजत दे दी है।
हेयर ड्रेसर रमेश बाबू ने खरीदी 3.5 करोड़ रुपए की car Mercedes S 600
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल में कर सकते हैं इस यहूदी राष्ट्र का दौरा
वायरल हुऐ Video में दिखने वाले सेना के जवान की रहस्यमयी मौत
No comments:
Post a Comment