Wednesday, March 1, 2017

भारत में निर्मित सुपरसोनिक मिसाइल परीक्षण में पास

                      सुपरसोनिक इन्टरसेप्टर मिसाइल

1 मार्च 2017 बुधवार को भारत में निर्मित सुपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। लगभग 1माह के  मे  यह दूसरा परिक्षण है जो सफल रहा। यह परिक्षण चांदीपुर में किया गया
सुपरसोनिक इन्टरसेप्टर मिसाइल 7.5 मीटर लम्बा रॉकेट है जो हाइटेक कम्प्यूटर , इलैक्ट्रो मैनिकल और नोवाहन प्रणाली की मदद से संचालित होता है
यह मिसाइल रडार की मदद से शत्रु की बैलिस्टिक मिसाइल को पहचान कर उसे नष्ट करने में सक्षम है। परिक्षण के दौरान इंटरसेप्टर मिसाइल ने दिए गए लक्ष्य को हासिल किया और तमाम मापदंडों पर खरा उतरा।

No comments:

Post a Comment